देशभर में जल्द खोले जाएंगे स्कूल! केंद्र सरकार जारी कर सकती है एडवाइजरी

नई दिल्ली. केंद्र सरकार (Central Govt) जल्द ही स्कूलों (Schools) को दोबारा खोलने का आदेश जारी कर सकती है. केंद्र सरकार कोविड-19 (Covid-19) से संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ऑफलाइन क्लासेस (Offline Classes) के लिए स्कूलों को खोलने के एक मॉडल पर काम कर रही है.

कोरोना की वजह से बंद हैं ऑफलाइन क्लासेस

कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के सामने आने के बाद देश के ज्यादातर हिस्सों में स्कूलों की ऑफलाइन क्लासेस बंद कर दी गई हैं. कोरोना वायरस महामारी के कारण स्टूडेंट थोड़े समय को छोड़कर लगभग दो साल से अधिकतर ऑनलाइन क्लासेस ही ले रहे हैं.

सरकार नए मॉडल पर कर रही है विचार

सूत्रों के मुताबिक, जैसा कि माता-पिता स्कूलों को खोलने की मांग कर रहे हैं, केंद्र सरकार कोविड से संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्कूलों को खोलने के लिए एक मॉडल पर काम कर रही है.

अभिभावकों ने दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

एपिडेमियोलॉजिस्ट और पब्लिक पॉलिसी एक्सपर्ट चंद्रकांत लहरिया और सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च की अध्यक्ष यामिनी अय्यर के नेतृत्व में माता-पिता के एक डेलिगेशन ने बुधवार को दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात करके 1,600 से अधिक अभिभावकों द्वारा हस्ताक्षरित एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें स्कूलों को फिर से खोलने की मांग की गई थी. गौरतलब है कि कुछ अन्य राज्यों में भी इसी तरह की मांग की गई है, हालांकि अभिभावकों का एक अन्य वर्ग ऑनलाइन कक्षाओं को जारी रखने के पक्ष में रहा है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!