सेजस लाला लाजपत राय में हुआ विज्ञान मेले का आयोजन

 

बिलासपुर. सेजस लाजपत राय खपरगंज स्कूल में विज्ञान मेला का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 9वी से कक्षा 12वीं तक के छात्र छात्राओं द्वारा विज्ञान से संबंधित मॉडल , नुक्कड़ नाटक ,नृत्य का आयोजन किया गया।
विज्ञान मेले का आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि एवं नए-नए शोध को लेकर के रखा गया ।जिसमें जल विद्युत बांध ,प्रकाश का प्रवर्तक ,डिजिटल टोल प्लाजा, भूकंप मापी, व्हाइटस्टोन ब्रिज विद्युत परिपथ ,वर्षा जल संचयन ,ज्वालामुखी ,चुंबकीय क्षेत्र से विद्युत उत्पन्न एवं विद्युत बचत आदि अनेक मॉडल छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए ।
जिसमें प्रथम स्थान कक्षा ग्यारहवीं के छात्र गौरव तिवारी का रहा जिसने दृष्टिबाधित लोगों के लिए चश्मा बनाया ।
वहीं द्वितीय स्थान जल विद्युत बांध को दिया गया जो काजल साव ,सृष्टि ,मृत्युंजय ,सिद्धि शुक्ला ,कमल सेन द्वारा बनाया गया था।
विज्ञान के प्रति रुचि एवं जानकारी देने के लिए कक्षा ग्यारहवीं के छात्र लाभांश सराफ एवं ग्रुप द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिनको सभी ने बहुत सराहा। इस विज्ञान मेले को और मनोरंजन एवं ज्ञानवर्धक बनाने के लिए नृत्य द्वारा भी प्रस्तुति दी गई।
इस विज्ञान मेले में निर्णायक के तौर पर  चंद्राणी बोस व्याख्याता सेजल शहीद भगत सिंह एवं राजी गुप्ता व्याख्याता सेजस लाजपत राय रही।
विज्ञान मेले का आयोजन व्याख्याता  पामेला डे, श्रीमती शिप्रा पॉल ,अंकिता प्रिया श्रीवास्तव के द्वारा प्राचार्य भूपेंद्र शर्मा जी के मार्गदर्शन पर संपन्न किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!