June 27, 2024

प्याऊ घर में सेवा कार्य के लिए स्काउट्स गाइड्स रोवर्स रेंजर्स को किया गया सम्मानित

बिलासपुर। भारत स्काउट गाइड द्वारा प्याऊ घर के माध्यम से जल सेवा कार्य में सहभागिता देने वाले स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स, लीडर्स तथा संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव व राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देश पर बिलासपुर सहित पूरे राज्य में 9 अप्रेल से प्याऊ घरों का संचालन शुरू किया गया था। बिलासपुर जिले में 08 स्थानों पर प्याऊ घर लगाए गए थे। बिलासपुर शहर के नेहरूचौक कलेक्टोरेट के सामने में अरपा कम्युनिटी रेडियो 90.8 बिलासपुर तथा महामाया चौक में जिला सम्पर्क प्रमुख बनवासी कल्याण आश्रम बिलासपुर के सहयोग से पूरे एक माह तक प्याऊ घर का संचालन किया गया। राहगीरों को मटके का ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने के साथ कुछ दिनों के अंतराल पर शर्बत,तरबूज वितरण भी किया गया। शुक्रवार, 10 मई को सेजेस लाला लाजपतराय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपरगंज बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्याऊ घर के माध्यम से प्रतिदिन जल सेवा कार्य में सहभागिता देने वाले स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स, लीडर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव , श्रीमती संज्ञा टण्डन अरपा कम्युनिटी 90.8 ,श्री अनीश (आर.जे) ,जिला संपर्क प्रमुख बनवासी कल्याण आश्रम श्री राजीव प्रसाद ध्रुव ,बिल्हा बीईओ श्रीमती सुनीता ध्रुव , भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव ने सामाजिक सरोकार की सराहना की। राज्य संगठन आयुक्त स्काउट श्री सीएल चन्द्राकर , लाला लाजपतराय स्कूल के प्राचार्य श्री भूपेन्द्र शर्मा ने भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम में जिला संगठन आयुक्त स्काउट द्वय श्री विजय यादव ,जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती बीना यादव ,संयुक्त सचिव सुश्री लता यादव, स्काउट मास्टर -श्री राजेन्द्र कौशिक ,श्री सत्रुहन सूर्यवंशी ,गाइड कैप्टिन श्रीमती रत्ना कश्यप, श्रीमती सरला दुबे,श्रीमती किरण बाला पाण्डे, श्रीमती रश्मि तिवारी,श्रीमती पूनम सिंह ,श्रीमती सुनीता यादव , श्रीमती पार्वती कौशिक,रोवर लीडर श्री संतोष त्रिपाठी , श्री महेन्द्र बाबू टण्डन,श्री शशांक विश्वकर्मा, श्री निखिल सिंह ,रेंजर लीडर श्रीमती रागिनी चौधरी, सुश्री निधि कश्यप, सुश्री कौशिल्या साहू, सहित जिले के स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मोटर सायकल चोरी करने वाले तीन आरोपियों को बिलासपुर पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार
Next post अंतरराज्यीय गांजा एवं मवेशी तस्करी करने वाले हथियारबंद संगठित अपराध के तस्करों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार
error: Content is protected !!