7वें मूनव्हाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट में बाहुबली, द लेजेंड ऑफ़ हनुमान सहित कई फिल्मों की स्क्रीनिंग

मुंबई/अनिल बेदाग : मुंबई में 7वें मूनव्हाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है। एसबीआई सिक्योरिटीज के सहयोग से श्री अनूप जलोटा प्रस्तुत करता है इस प्रतिष्ठित फिल्मी मेले में विश्व भर की फिल्में दिखाई गई। 8 दिसम्बर को मुंबई के मुक्ति ऑडिटोरियम में इसका फिनाले होगा जहां पुरस्कार समारोह में कई हस्तियां मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
इस अद्वितीय फ़िल्म महोत्सव और अवार्ड फंक्शन के आयोजक देवाशीष सरगम राज हैं। इस कार्यक्रम में दर्शक म्युज़िक और एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस का आनंद उठाएंगे।
7वें मूनवाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट MWFIFF 2024 में एनिमेशन फिल्मों की स्क्रीनिंग भी हुई जिनमें बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड सीजन 1 एपिसोड 6 डार्क सीक्रेट्स उल्लेखनीय है। एस एस राजामौली, शरद देवराजन, शोबू यारलागड्डा और जीवन जे कांग द्वारा यह फ़िल्म निर्मित है। द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 4 के निर्माता शरद देवराजन, जीवन जे कांग और मकबूल शेख हैं, जो हॉटस्टार पे ट्रेंड कर रही है। फीचर फिल्म ‘जया’ की स्क्रीनिंग भी हुई जिसमें अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस अवसर पर संस्थापक देवाशीष सरगम (राज), जूरी सुवासित राज, सह संस्थापक शिप्रा राज, संगीतकार विवेक प्रकाश और सोनम अरोड़ा सहित कई हस्तियां मौजूद थीं।
मूनवाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक और निदेशक देवाशीष सरगम राज का कहना है कि इस फिल्मोत्सव का यह सातवां वर्ष है और हम सब बहुत उत्साहित हैं। हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि अनूप जलोटा का आशीर्वाद हमारे साथ रहा है, वह लगातार वर्षो से हम सब की हौसला अफजाई कर रहे हैं, उनका बहुत आभार। 7 बहुत लक्की नम्बर होता है। इस बार हमने आइनॉक्स थिएटर में स्क्रीनिंग की। ज्यूरी मेंबर्स ने इस बार 20 ग्रैंड फिल्मों का चयन स्क्रीनिंग के लिए किया। कोविड काल के दौरान भी ऑनलाइन हमने इस फेस्टिवल का आयोजन किया था जिसका अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और यह सफर यादगार रहा है।
विख्यात ज्योतिषी एवं ज्यूरी मेम्बर पंडित सुवाषित राज का कहना है कि मून व्हाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अब सातवें वर्ष में प्रवेश कर गया है। हर प्रकार की फिल्मो के लिए यह प्लेटफार्म एकदम बढ़िया है। सात नम्बर वास्तव में बहुत किस्मतवाला नम्बर होता है मगर 8वां साल और भी लक्की होने वाला है। बतौर ज्यूरी मैंने काफी फिल्में देखीं तो लगा कि सभी ने बड़ी मेहनत से और दिल से फिल्में बनाई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस फ़िल्म महोत्सव की प्रतिष्ठा में साल दर साल वृद्धि हुई है और इसके आयोजन में बेहतरी आई है।
संगीतकार विवेक प्रकाश ने कहा कि 7 का अंक बहुत विशेष होता है। 7 सुर, 7 समुन्द्र, 7 रंग और यह इस फेस्टिवल का सातवां साल। देवाशीष जी की कड़ी मेहनत इसको सातवें वर्ष तक ले आई है। वह बधाई के पात्र हैं कि वह नो प्रॉफिट नो लॉस की बुनियाद पर इस महोत्सव का आयोजन प्रतिभाशाली कलाकारों को एक उचित प्लेटफार्म देने के लिए करते आ रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!