नगरी में बोर्ड परीक्षाओं के सुचारू संचालन हेतु एस.डी.एम. एवं बी.ई.ओ. के उड़नदस्ता दल का औचक निरीक्षण जारी
नगरी -धमतरी. वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी में बोर्ड परीक्षाओं के सुचारू संचालन हेतु कलेक्टर पी.एस.एल्मा के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) चन्द्रकान्त कौशिक एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह के उड़नदस्ता दल के द्वारा परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण एवं परीक्षा की मॉनिटरिंग की जा रही है |
9 मार्च को 12वीं बोर्ड परीक्षा के दूरस्थ वनांचल स्थित परीक्षा केन्द्रों का अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) चन्द्रकान्त कौशिक के दल-महेश्वरी ध्रुव एबीईओ नगरी, ओपी बघेल व्याख्याता एल.बी. के द्वारा हायरसेकण्ड्री परीक्षा केंद्र घुरावड़, बेलरगाँव, तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह के दल में सम्मिलित व्याख्यातागण आरडी प्रजापति, किरण साहू, तिलेश्वरी अटल, पूजारानी यादव एवं अनिल साहू द्वारा देवपुर, फरसियां तथा सांकरा परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया | उड़नदस्ता दल द्वारा परीक्षा केन्द्रों में समुचित व्यवस्थाएं तथा शांतिपूर्वक परीक्षा संचालित करते पाए गए | इस अवसर पर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) चन्द्रकान्त कौशिक एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह द्वारा परीक्षा केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेकर बोर्ड परीक्षाओं के सुचारू संचालन किये जाने के निर्देश परीक्षा केन्द्राध्यक्षों, प्राचार्यों को दिए गए |
समुदाय तथा पालकों से जीवंत संपर्क बनाये रखकर शाला में शिक्षा के गुणवत्ता सुधार हेतु प्रधानपाठक करें कार्य : आदिवासी विकासखंड नगरी में निर्धारित जोन स्तर में प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठकों के क्षमता विकास हेतु 4 दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 9 मार्च एवं 10 मार्च तथा 14 से 15 मार्च दो-दो दिवसों में आयोजित किया गया है | कार्यशाला के प्रथम दिवस पर आयोजित प्रधान पाठकों के क्षमता विकास प्रशिक्षण का शुभारम्भ 9 मार्च 2022 को विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह की उपस्थिति में हुआ | विकासखंड स्रोत केंद्र नगरी के सभाकक्ष में उपस्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के प्रधानपाठकों को संबोधित करते हुए बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह ने समुदाय तथा पालकों से जीवंत संपर्क बनाये रखकर शाला में शिक्षा के गुणवत्ता सुधार हेतु कार्य करने निर्देशित किये | उन्होंने बच्चों के बौद्धिक विकास तथा सीखने की क्षमता को उत्तरोत्तर बढाने में शाला विकास समिति का सक्रिय योगदान लेनें को कहा | इस अवसर पर संकुल शैक्षिक समन्वयक योगेंद्र सिंह राजपूत, मास्टर ट्रेनर्स ममता प्रजापति एवं चंद्रहास सिन्हा द्वारा कार्यशाला में प्रधान पाठकों के क्षमता विकास, शाला विकास समिति की भूमिका तथा सहयोग एवं समुदाय की सहभागिता, शाला गुणवत्ता में प्रधान पाठक की भूमिका, शाला त्यागी बच्चें एवं उनके शाला में ठहराव के लिए किये जाने वाले उपायों के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिए | नगरी विकासखंड के सात जोन में बीआरजी द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला 15 मार्च तक आयोजित की जावेगी | जोन स्तर के प्रशिक्षण के पश्चात विद्यालय स्तर पर शाला विकास समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण निकट के विद्यालय के प्रधान पाठक एक दुसरे के विद्यालय में जाकर प्रशिक्षण देंगे |