भगवा और लेफ्ट में युद्ध को दर्शाता फ़िल्म “जेएनयू”का दूसरा पोस्टर रिलीज़

मुंबई /अनिल बेदाग.  फ़िल्म जेएनयू का पहले टीज़र पोस्टर रिलीज़ के बाद इंटरनेट यूजर्स फ़िल्म के विषय को लेकर कई कमेंट देखने को मिल रहा हैं। अब फिल्ममेकर्स ने  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जेएनयू के लिए दूसरा टीजर पोस्टर जारी किया गया है। फ़िल्म के दूसरे टीजर पोस्टर में  उग्र विरोध और असहमति की पृष्ठभूमि में वैचारिक युद्ध की एक ज्वलंत झांकी पेश करता है। दो झंडे हवा में दृढ़ता से लहरा रहे हैं। प्रत्येक पर एक शक्तिशाली स्लोगन लिखा हैं  “जय श्री राम” और “लाल सलाम।” ये नारे परस्पर विरोधी विचारधाराओं के रूप में काम करते हैं। फ़िल्म जेएनयू के दूसरे पोस्टर के  पृष्ठभूमि के बीच, मार्मिक नारे गूंजते हैं: “आतंकवाद को नष्ट करो” साथ ही  “अगर अफ़ज़ल मर गया, तो हर घर एक नए अफ़ज़ल को जन्म देगा,” इस तरह के विरोधाभासी नारों को दूसरे पोस्टर में देखा जा सकता है। यह नारा मौजूदा वैचारिक लड़ाई की गंभीरता को दर्शाता है।
 फ़िल्म की निर्मात्री प्रतिमा दत्ता का कहना हैं कि फ़िल्म जेएनयू हमारे समाज की विपरीत विचारधारा की जटिलता को दर्शाता हैं । फ़िल्म की कहानी से  हमारा लक्ष्य इस बातचीत को बढ़ावा देना और विपरीत धारणाओं को चुनौती देना है, यह फ़िल्म एक बहुत ही जरूरी विषय पर खुलकर बात करती हैं। फ़िल्म जेएनयू के द्वारा हम दर्शकों के साथ देश की स्थिति और परस्पर विरोधी विचारधारा समय की माँग के अनुसार एक संवाद करना चाहते हैं। फ़िल्म के माध्यम से यह एक बहुत जरूरी विषय पर चर्चा है जो दर्शकों के बीच में इस फ़िल्म के माध्यम से हम करेंगे ।
महाकाल मूवीज प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले निर्मित फ़िल्म जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) की निर्मात्री  प्रतिमा दत्ता और  निर्देशक विनय शर्मा हैं फ़िल्म में  उर्वशी रौतेला, पीयूष मिश्रा, रवि किशन, सिद्धार्थ बोडके,विजय राज, रश्मि देसाई, अतुल पांडे, सोनाली सेगल जैसे प्रतिभाशाली अभिनेता हैं। यह फिल्म 5 अप्रैल 2024 को सिनेमा में रिलीज होगी।
Tags:, ,

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!