SECR के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संविधान दिवस की शपथ ली
बिलासपुर. आज ही के दिन 26 नवम्बर, 1949 को संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को स्वीकृत किया गया था जिसे 26 जनवरी, 1950 में लागू किया गया और वर्तमान इसी संविधान की बदौलत आज भारत पूरे विश्व में सबसे बडे लोकतंत्र के रूप में जाना जाता है । इसी कड़ी में आज दिनांक 26 नवम्बर, 2020 को श्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के द्वारा भारतीय रेलवे के अंतर्गत सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संविधान दिवस की शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय, बिलासपुर में महाप्रबंधक गौतम बनर्जी, प्रमोद कुमार, अपर महाप्रबंधक एवं सभी विभागाध्यक्ष, तीनों रेल मंडलो सहित समस्त विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारियों ने भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से “संविधान दिवस” की शपथ ली। विधान दिवस के अवसर पर महाप्रबंधक, गौतम बनर्जी के द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय में साइकिल रैली, बाइक रैली एवं स्काउट एवं गाइड रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।