SECR महाप्रबंधक ने इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

बिलासपुर.दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी ने प्रमुख मुख्य इंजीनियर कार्यालय में एक समीक्षा बैठक ली गई। इस बैठक में श्री एस.के.गुप्ता, प्रमुख मुख्य इंजीनियर सहित इंजीनियरिंग विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में श्री एस.के. गुप्ता, प्रमुख मुख्य इंजीनियर के द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम के जरिये विभागीय स्तर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चल रहे कार्यो के बारे में जानकारी महाप्रबंधक को दी। इसी कडी सर्व प्रथम श्री एस.के.गुप्ता, प्रमुख मुख्य इंजीनियर द्वारा श्री गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का फूल गुच्छो से स्वागत किया गया। इसके पश्चात दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्राधिकार में इंजीनियरिंग बिभाग के द्वारा अनेक परियोजनाओं पर कार्य तेजी से करने की जानकारी दी एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में वित्तीय वर्ष 2019-20 के अगस्त माह तक 52.91 प्रतिशत ट्रैक रिनिवल कर पूरे भारतीय रेलवे में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर एवं इस कार्य को रेल लाइनों के रिनिवल एवं मेंटेनेंस में मुख्य रूप से रेल लाइनों की लाइनिंग, लेवलिंग एवं अलाइनमेंट बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, इसके साथ ही साथ रेल लाइनों के नीचे बिछा हुआ गिट्टी या बैलास्ट लाइनों के लिए कुशन का कार्य करती है तथा रेल लाइनों के ऊपर पड़ने वाली गाड़ियों के भार को सही मात्रा में बाँटकर रेल यात्रियों के आरामदायक यात्रा को सुनिश्चित करने में मदद करती है। इस बैठक में सर्दी एवं वर्षा के मौसम में रोड ंअंडर ब्रिज की समस्या का इंतजाम पहले से ही सुनिश्चित कैसे किया जाये एवं इसकी लगातार निगरानी केसे की जाये। रोड ंअंडर ब्रिज में पानी का निकास करने एवं रेल पटरियों के पास जल भराव को जल्द दूर करने के बारे में, मानसून के आकलन के आधार पर ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया जहां मानसून ज्यादा प्रभावित करता है वहां पर ज्यादा पेट्रोलिंग करने दिन रात सर्दी, बारिश या तूफान के समय भी लगातार गहन निरीक्षण करने जलाशयों बांधों नदियों के पानी के स्तरों पर निगरानी रखने, अधीनस्थ सुपरवाइजरों को सचेत रहने रेलवे ट्रैक पर पानी ना भरे इसका समुचित ध्यान रखने, नान-इंटरलाकिंग का कार्य के लिए प्लानिंग पहले से कैसें की जाए सहित अनेक जानकारी महाप्रबंधक को दी गयी। इस बैठक में श्री गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की और आगे भी जारी रखने को कहा एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में परिचालित हो रही गाडियों की समयबद्भता को बरकरार रखते हुये निर्माण कार्यो को समय पर पुरा करने के निर्देश दिये। इस बैठक में श्री एस.के.गुप्ता, प्रमुख मुख्य इंजीनियर के साथ मुख्य रेलपथ इंजीनियर, मुख्य पुल इंजीनियर, मुख्य इंजीनियर/रेल पथ आपूर्ति, मुख्य इेजीनियर/ सडक सुरक्षा, मुख्य इंजीनियर/योजना एवं अभिकल्प, सचिव महाप्रबंधक, उपमुख्य इंजीनियर टीएस सहित अनेक रेलवे अधिकारी उपस्थित थे।