November 25, 2024

SECR की महिला खिलाड़ी जे. रामालक्ष्मी ने जीता सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैम्पिनशीप में गोल्ड मेडल


बिलासपुर. पावर लिफ्टिंग इंडिया द्वारा सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 17 से 21 फरवरी 2021 को कोयंबटूर में की गई थी । इस नेशनल प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की दो महिला खिलाडियो का चयन भारतीय रेल टीम की ओर से किया गया । जिसमें जे. रामालक्ष्मी 56 किलोग्राम तथा सन्तोषी मांझी 63 किलोग्राम वर्ग समूह में चयन किया गया ।

प्रतियोगिता के दौरान 56 किलोग्राम वर्ग समुह में जे. रामालक्ष्मी ने स्कॉट 175 किलोग्राम, बेंच प्रेस 115 किलोग्राम तथा डेड लिफ्ट 167.5 किलोग्राम उठाकर कुल 457.5 किलोग्राम वजन उठाकर अपने वजन वर्ग समूह में स्वर्ग पदक प्राप्त की है । आयरन वुमैन रामालक्ष्मी भारतीय रेल सहित सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का नाम रौशन कर मेडल दिला रही  है । वही भारतीय रेल की टीम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महिला खिलाड़ी सन्तोषी मांझी को रिजर्व खिलाड़ी में रखा गया था । सन्तोषी मांझी दो बच्चों की माँ है एवं भारतीय रेल की प्रथम महिला बॉडी बिल्डर भी है जो अन्तराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में रेलवे का नाम रौशन कर चुकी है । दोनों महिला खिलाड़ी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल में कार्यरत है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महिला खिलाड़ियो की इस उपलब्धि पर महाप्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post छत्तीसगढ़ी गीतों में परंपरा और प्रयोग हो पर मूल भावना से छेड़छाड़ न हो : डॉ. विनय पाठक
Next post त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल का रेलमंत्री वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज करेंगे शुभारंभ
error: Content is protected !!