June 23, 2024

चोरी-छिपे लॉन्च हुआ 9 हजार से कम कीमत वाला धमाकेदार Smartphone, फुल चार्ज में चलेगा 5 दिन तक

नई दिल्ली. Tecno ने भारत में अपना एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Tecno Pop 5 Pro को लॉन्च कर दिया है. फोन की सबसे खास बात इसकी बैटरी और कीमत है. 8,499 रुपये में आपको 6000mAh की तगड़ी बैटरी मिल रही है. और कंपनी की तरफ से 54 घंटे तक का टॉकटाइम या 120 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देने का दावा किया जाता है. इसके अलावा फोन में 6.5-इंच का डिस्प्ले और 8MP का कैमरा मिल रहा है. आइए जानते हैं Tecno Pop 5 Pro के धमाकेदार फीचर्स…

Tecno Pop 5 Pro Price In India

Tecno Pop 5 Pro सिंगल 3GB+32GB वैरिएंट में आता है जिसकी कीमत 8,499 रुपये है.

Tecno Pop 5 Pro Specifications

डिस्प्ले का साइज 6.52-इंच है जिसमें HD+ रिज़ॉल्यूशन, 269ppi की पिक्सल डेंसिटी और 480nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस है.  टच सैंपलिंग रेट 120Hz है और पैनल में फ्रंट कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच है. फोन का फ्रेम प्लास्टिक बैक के साथ प्लास्टिक का है और फ्रंट में स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90% है. Tecno ने Tecno Pop 5 Pro को पावर देने वाले प्रोसेसर के विवरण का खुलासा नहीं किया है, लेकिन चिप 3GB रैम और 32GB स्टोरेज द्वारा समर्थित है, बाद वाले को SD कार्ड के साथ 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Tecno Pop 5 Pro Camera

Tecno Pop 5 Pro सेकेंडरी AI लेंस के साथ 8MP का प्राइमरी रियर कैमरा से लैस है. कैमरा ऐप एआई पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर मोड और फिल्टर को सपोर्ट करता है. सेल्फी के लिए, आपको f/2.0 अपर्चर लेंस और फ्रंट-फेसिंग फ्लैश के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

Tecno Pop 5 Pro Battery

Tecno Pop 5 Pro की बैटरी का साइज 6,000mAh है और दावा किया जाता है कि यह 54 घंटे तक का टॉकटाइम या 120 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक प्रदान करती है. इसमें बैटरी लैब फीचर और समर्पित अल्ट्रा पावर सेविंग मोड जैसे कई सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन भी हैं. हैंडसेट में स्प्लैश प्रतिरोध के लिए IPX2 रेटिंग भी है. आउट ऑफ द बॉक्स, यह टॉप पर कंपनी की HiOS स्किन के साथ Android 11 Go वर्जन में बूट होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सुबह-सुबह करें इस चाय का सेवन, कई बीमारियां रहेंगी दूर, मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे
Next post Flipkart का महालूट Offer! 800 रुपये में खरीदें Motorola का तगड़ा फोन, मिलेगी दमदार बैटरी और इतना कुछ
error: Content is protected !!