असम राइफल्स की शिकायत पर ‘कोकाेमी’ पर राजद्रोह का केस

इंफाल. मणिपुर की राजधानी इंफाल में नागरिक समाज के एक प्रभावशाली समूह ‘कोऑर्डिनेटिंग कमेटी ऑन मणिपुर इंटेग्रिटी’ (कोकोमी) के प्रमुख के खिलाफ असम राइफल्स की शिकायत पर राजद्रोह और मानहानि का मामला दर्ज किया गया है। एक उच्च पदस्थ रक्षा सूत्र ने बताया कि कोकोमी ने लोगों से ‘हथियार न डालने’ का आह्वान किया था, जिसके बाद उसके खिलाफ 10 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज की गई। एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा, ‘चुराचांदपुर थाने में कोकोमी के समन्वयक जितेंद्र निंगोम्बा के खिलाफ आईपीसी की राजद्रोह से संबंधित धारा 124ए और विभिन्न समूहों के बीच द्वेष को बढ़ावा देने से जुड़ी धारा 153ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!