देखिए जनवरी 2022 के त्योहारों की लिस्ट, कब है मकर संक्रांति, लोहड़ी
नया साल शुरू होने में चंद दिन बचे हैं। नए साल से सभी नई शुरुआत करना चाहते हैं। सभी की यही प्रार्थना है कि जिस तरह 2020 और 2021 में जिस तरह से कोरोना महामारी का प्रकोप रहा, रोजगार पर असर पड़ा, वैसा इस साल न हो। सभी चाहते हैं कि नए साल में आने वाले त्योहार हंसी-खूशी मनाएं। नए साल में बड़े त्योहारों की शुरुआत 1 जनवरी से होगी जब पूरी दुनिया न्यू ईयर मनाएगी। इस दिन सभी स्थानों पर छुट्टी रहती है। हिंदू कैलेंडर के हिसाब से जनवरी 2022 का पहला बड़ा त्योहार मकर संक्रांति होगा। इससे एक दिन पहले यानी 13 जनवरी 2022 को लोहड़ी मनाई जाएगी। 14 जनवरी 2022 को मकर संक्रांति या उत्तरायण के साथ ही पोंगल भी मनाया जाएगा। 23 जनवरी 2022, रविवार को सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जाएगी। इसके बाद 26 जनवरी, बुधवार को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। यहां देखिए जनवरी 2022 का पूरा कैलेंडर
01 जनवरी (शनिवार): नव वर्ष, मास शिवरात्रि
03 जनवरी (सोमवार): चंद्र दर्शन, सोमवार व्रत
06 जनवरी (गुरुवार): वरद चतुर्थी
08 जनवरी (शनिवार): षष्टी
09 जनवरी (रविवार): गुरु गोबिंदसिंह जयंती
10 जनवरी (सोमवार): दुर्गाष्टमी व्रत
12 जनवरी (बुधवार): राष्ट्रीय युवा दिवस
13 जनवरी (गुरुवार): लोहड़ी (लोहरी), पौष पुत्रदा एकादशी, वैकुंठ एकादशी
14 जनवरी (शुक्रवार): गंगा सागर स्नान, कूर्म द्वादशी व्रत, मकर संक्रांति, रोहिणी व्रत, पोंगल
15 जनवरी (शनिवार): प्रदोष व्रत
17 जनवरी (सोमवार): माघस्नान प्रारंभ, पौष पूर्णिमा, सत्य व्रत, सत्य व्रत, पूर्णिमा व्रत, पूर्णिमा
21 जनवरी (शुक्रवार): संकष्टी गणेश चतुर्थी, सकट चौथ
24 जनवरी (सोमवार): स्वामी विवेकानंद जयंती
25 जनवरी (मंगलवार): कालाष्टमी
26 जनवरी (बुधवार): गणतंत्र दिवस
28 जनवरी (शुक्रवार): षटतिला एकादशी
30 जनवरी (रविवार): मास शिवरात्रि, प्रदोष व्रत, गांधी पुण्यतिथि
Related Posts

गणेश चतुर्थी पर इस रंग की मूर्ति की करें स्थापना, हर इच्छा होगी पूरी

कल से शुरू हो जाएंगे इन 4 राशि वालों के अच्छे दिन, नौकरी-व्यापार में होगी जबरदस्त उन्नति
