ईदगाह में आपसी सौहार्द मिला देखने, आम आदमी पार्टी की  डॉ उज्वला ने  मिल कर दी ईद की बधाई

 बिलासपुर. ईद के मौके पर जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्र के लोगों ने ईदगाह पहुँच कर एक दूसरे से गले मिल कर दी ईद की बधाई दी पहली बार ऐसा आपसी सौहार्द देखना को मिला कि व सभी वर्ग समाज के लोगो ने ईदगाह  पहुँच कर दी ईद की बधाई मुस्लिमों ने भी दिल से सब का खैरमकदम किया और सब को बधाई दी। आम आदमी पार्टी की पूर्व शहर अध्यक्ष  ईदगाह पहुंची जहाॅं पर उन्होंने काज़ी सहित नमाजियों को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं दी इस दौरान उन्होंने  कहा है कि ईद उल फितर प्रेम भाईचारे व त्याग का त्योहार है जिसे हम सभी को मिली जुलकर मनाना चाहिए। ये त्योहार है जो हमें आपसी एकता व अखण्डता को मजबूत करने पर बल देता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!