January 13, 2023
अतिक्रमण के खिलाफ पांच कबाड़ियों का सामान जब्त, चार कांप्लेक्स के पार्किंग का निरीक्षण
बिलासपुर. पालिक निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लागातार जारी है। आज भारत चौक में दो कबाड़ दुकानों साहिद अहमद और सलीम खान के दुकान के बाहर रखें सामानों जब्त किया गया। इसी तरह व्यापार विहार में आकाश ट्रेडर्स,जफर ट्रेडर्स और तारबाहर में राजेश्वर महिलांगे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कबाड़ सामानों को जब्त किया गया है। अतिक्रमण दस्ते द्वारा लिंक रोड में नारायण प्लाजा,वी आर प्लाजा और श्रीकांत वर्मा मार्ग में दो क्रोमा इन स्टोर और डिजिटल टेक्नोलॉजी के कांप्लेक्स में पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा सीएमडी चौक से पुराना बस स्टैंड तक सड़क को बाधित कर चश्मा दुकान लगाने वालों हटाया गया।