December 23, 2023
सेक्लोर कार्यक्रम ने नए साइबर और डेटा सुरक्षा अधिनियम पर चर्चा फैलाई
मुंबई. प्रमुख वैश्विक डेटा सुरक्षा समाधान प्रदाता सेक्लोर ने हाल ही में मुंबई में साइबर और डेटा सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, सिक्योरिटी नाउ, 2023 का आयोजन किया। यह कार्यक्रम नए अधिनियमित डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण (डीपीडीपी) अधिनियम, 2023 के तहत डेटा संग्रह, भंडारण और सुरक्षा उपायों की जटिलताओं को उजागर करने पर केंद्रित था।विशाल गुप्ता, सीईओ, सेकलोर ने डेटा गवर्नेंस पर डीपीडीपी अधिनियम के परिवर्तनकारी प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए इस तरह की पहल ों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।
Related Posts

US Election 2020 : आखिरकार ट्रंप परिवार को समझ आ ही गई मास्क की ताकत, पहनने पर हुए मजबूर

Kabul Airport में घुसा Taliban, मिलिट्री सेक्शन में भी ली एंट्री, US ने किया इंकार
