VIDEO..स्व. शोभा टाह की स्मृति में विशाल सिकलसेल व नेत्र रोग शिविर का किया गया आयोजन
बिलासपुर/ अनिश गंधर्व. शहर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व बीडीए अध्यक्ष अनिल टाह द्वारा अपनी स्व. पत्नी की पुण्यतिथि पर लगातार 18 वर्षों से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। स्व. शोभा टाह की पुण्यतिथि पर पुराना बस स्टैंड स्थित शादी भवन में विशाल सिकलसेल व नेत्र रोगियों के लिए शिविर का आयोजन किया गया। सुबह से ही शिविर में भारी संख्या में लोग दवाई व जांच कराने पहुंचे। शोभा टाह फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित इस शिविर में गौर बोस मेमोरियल सिकल समाधान केन्द्र व प्रदीप सिहारे चिल्ड्रन अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच पड़ताल कर उनका उपचार किया। इस शिविर में अनिल टाह, डॉ. प्रदीप सिहारे, डॉ. विनोद, शुक्ला, डॉ. होत चंदानी विशेष रूप से उपस्थित थे।
शिविर में नगर विधायक अमर अग्रवाल, अटल बिहारी यूनिवर्सिटी के कुलपति, कलेक्टर अवनीश शरण, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, कांग्रेस नेता अभय नारायण राय सहित सामाजिक संगठनों के अलावा जनप्रतिनिधियों ने स्व. शोभा टाह को अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। शोभा टाह फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित इस विशाल शिविर के लिए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल टाह का सभी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सुबह 10 से शाम पांच बजे भारी संख्या में लोगों ने शिविर के माध्यम से लाभ लिया। इस कार्यक्रम में सिकलसेल, नेत्र रोग के अलावा, बीपी शुगर व दंत रोगियों का उपचार किया गया। विशाल शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी मेडिकल वाहन की व्यवस्था की गई थी। कलेक्टर अवनीश शरण ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए सामाजिक संगठनों को ऐसे आयोजन करना चाहिए ताकि जरुरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके। हमारे द्वारा जिला अस्पताल, सिम्स में बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य लोगों को मिल सके इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। व्यवस्था में भी बदलाव लाने से आम लोगों को सहीं समय में उपचार मिलेगा।