सेल्फ डिफेंस एवं मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन

छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह द्वारा किया गया ।  श्रीकांत वर्मा मार्ग सरस्वती पार्क मे ट्रेनिंग सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर  रविंद्र सिंह ठाकुर  ने कहा की मार्शल आर्ट  की शिक्षा प्राप्त कर हमारी बहने इस युग मे अपना व अपने परिवार का स्वम रक्षा कर सकती है। छत्तीसगढ पैरालिमिपक जुङो संघ एंव छत्तीसगढ थांग  –  ता   मार्शल आर्ट एसोसिएशन बधाई के पात्र है। जो आज के युवा पीढी को नशा व अपराध के क्षेत्र मे जाने से बचा कर खेल कुद के माध्यम से सही दिशा प्रदान कर रहे है। सेन्टर का उद्घाटन कार्यक्रम  मुख्य अतिथी रविन्द्र सिंह अध्यक्षता कर रहे कांग्रेसी नेता युसुफ हुसैन एवं आयोजक शेख समीर के कर कमलो से संपन्न हुआ । इस अवसर पर विशेष रुप से सचिन सिंह घनश्याम लालवानी सतोष सिंह महीप रंगारी राजा कुमार अराधना सिंह निशु होरा स्वेता सिंह सोनाली महेश्वरी शत्रुहन यादव सुनिता निर्मलकर सहीत सैकङो के तादात पे खिलाङी व दर्शक उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!