March 2, 2021
स्व. कांति बाई पाण्डेय की स्मृति में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ द्वारा फल एवं ब्रेड वितरण
चांपा. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चांपा इकाई द्वारा एक मार्च को स्व.कांति बाई पाण्डेय (पचोरी वाली )की स्मृति में मिशन अस्पताल के मरीजों को ब्रेड एवं फल प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चांपा के संयोजक अनंत थवाईत सह-संयोजक संगीता पाण्डेय कार्यक्रम प्रभारी कृष्ण कुमार देवांगन , वंदना पाण्डेय, तनु चंद्रवंशी, रमा देवांगन, सुषमा चंद्रवंशी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। फल एवं ब्रेड की व्यवस्था सुरेश पाण्डेय के सौजन्य से की गई थी।