July 24, 2022
स्व. बिसाहू दास महंत पुण्यतिथि कार्यक्रम में सहयोगियों सहित शामिल हुए त्रिलोक श्रीवास
बिलासपुर. मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री, मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्न दृष्टा स्व. बिसाहू दास महंत जी के 44 वी पुण्यतिथि के अवसर पर बिलासपुर जिले के कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास, मार्गदर्शक, जिला पंचायत सदस्य /जिला योजना समिति सदस्य बिलासपुर,. मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर, अपने सहयोगियों सहित कोरबा, दीपका,शक्ति,जांजगीर, चांपा में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।इस अवसर पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास के साथ पंडित नवल किशोर शर्मा, प्रभात तिवारी दद्दू महाराज,जांजगीर,महेश मिश्रा मनोज श्रीवास, केशव गोरख, दीपक कश्यप, पार्थ कुमार, आयुष राज, कौशल श्रीवास्तव, चरण सिंह, राज गणेश वर्मा, मोहसिन खान, पंडित जितेंद्र शर्मा जित्तू, शुभम श्रीवास आदि जन प्रमुख रूप से शामिल थे।