हिंदी विश्वविद्यालय में ‘राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति एवं भारतीय भाषाएं’  विषय पर विचार गोष्‍ठी 11 दिसंबर को

वर्धा.  महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में   ‘राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति एवं भारतीय भाषाएं’  विषय पर विचार गोष्‍ठी का आयोजन सोमवार, 11 दिसंबर को अपराह्न 03 बजे गालिब सभागार में किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डाॅ. भीमराय मेत्री करेंगे। संगोष्ठी में स्‍वागत एवं विषय प्रवर्तन साहित्‍य विद्यापीठ एवं भाषा विद्यापीठ के अधिष्‍ठाता प्रो. अखिलेश कुमार दुबे करेंगे।
इस अवसर पर प्रो. अवधेश कुमार  डॉ. रामानुज आस्‍थाना, डॉ. एच.ए. हुनगुंद, डॉ. रेणु सिंह, डॉ. के. बालाराजु, डॉ. जगदीश नारायण तिवारी, डॉ. हेमचंद्र ससाने, डॉ. भरत पंडा, डॉ. हरप्रीत कौर, डॉ. हिमांशु शेखर, इंद्रजीत मिश्रा (शोधार्थी) एवं सुश्री धरित्री स्‍वाई (शोधार्थी) आदि विभिन्न भारतीय भाषाओं में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। ‌भाषाविज्ञान विभाग के अध्‍यक्ष डॉ. एच.ए. हुनगुंद कार्यक्रम के संयोजक होंगे। कार्यक्रम का संचालन तुलनात्‍मक साहित्‍य विभाग के अध्यक्ष डॉ. रामानुज अस्‍थाना करेंगे तथा दूर शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. आनंद पाटिल आभार ज्ञापित करेंगे। डॉ. जगदीश नारायण तिवारी के व्दारा प्रस्तुत मंगलाचरण से कार्यक्रम का प्रारंभ किया जाएगा।
विदित है कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार 28 सितंबर से 11 दिसंबर 2023 इन 75 दिनों में देशभर के शिक्षा संस्थानों में भारतीय भाषा उत्सव मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में बहुभाषिकता पर अधिक बल दिया गया है। इस दिशा में भारतीय भाषाओं को केंद्र में रखकर संगोष्ठियाँ और कार्यशालाएँ देश भर आयोजित की जा रही हैं। विश्वविद्यालय में भी इसी के तहत यह आयोजन किया जा रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!