कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री के लिए राजकीय विमान भेजना जनता के धन की बर्बादी – कांग्रेस
रायपुर. कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री को लाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का विमान भेजना राज्य के खजाने का दुरूपयोग है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सरकार ने धीरेन्द्र शास्त्री के किस संवैधानिक हैसियत के कारण उनके लिए विमान भेजा था। सरकार इस बारे में स्पष्टीकरण जारी करे। यह राज्य के खजाने पर डकैती के समान है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि धीरेन्द्र शास्त्री हिन्दू समाज और सनातन के धर्मगुरु नहीं है। वे कथावाचक हो सकते है। टोना-टोटका करने वाले बाबा हो सकते है, लेकिन वे कोई धर्माचार्य नहीं है, न ही किसी शास्त्र के मान्यता प्राप्त पीठ के पीठाधेश्वर है। उनका आचार-विचार, व्यवहार देश की गंगा जमुनी संस्कृति के खिलाफ है। हिन्दू धर्म, सनातन धर्म जोड़ने का काम करता है। धीरेन्द्र शास्त्री तो परस्पर विद्वेष पैदा करते है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पवनपुत्र हनुमान जी प्रेम, सहिष्णुता, वीरता और क्षमा के प्रतिरूप है। हनुमान जी के नाम पर कथा कहकर अपनी आजीविका चलाने वाले धीरेन्द्र शास्त्री हनुमान जी के चरित्र से ही सहिष्णुता नहीं सीख पाये है तो कथा श्रवण करने वालों को क्या हनुमान जी के चरित्र पर क्या व्याख्या कर पाएंगे? हनुमान जी ने कालनेमि जैसे दुष्ट पाखंड का नाश किया था, उनके नाम से कोई पाखंड ज्यादा दिन नहीं चल सकता।


