July 1, 2024

वरिष्ठ पत्रकार देवदत्त तिवारी का जन्मदिन वृक्षारोपण कर मनाया गया

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. भैया देवदत्त तिवारी जी का जन्म दिन सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के  सभी पत्रकारों ने फलदार बृक्ष लगाकर और उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर सर्किट हाउस में मनाया।
एक बृक्ष सौ पुत्र समान का नारा देते हुए बृक्षा रोपण सर्किट हाउस प्रांगण में किया गया पीपल, अमरूद, फलदार पौधे लगाकर पौधारोपण किया गया यही पौधे बिसाल  बृक्ष का रूप लेकर हमे फल और प्राणवायु अति महत्वपूर्ण आक्सीजन देते है। बृक्षों से पर्यावरण सुद्ध रहता है, कार्रवनडाई ऑक्साइड जैसी जहरीली गैस को नष्ट करते है। इनसे कई तरह की औषधीयां भी मिलती है, वर्षा  करने और धरती मिट्टी के कटाव रोकने में सहायक होते है। बढ़ नियंत्रण में सहायक होते है। इसी लिए आज बृक्षा रोपण पौधारोपण कर यह संदेश दिया गया कि अब हर पत्रकार साथी के जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण किया जाएगा। और अगर पूरा समाज इसका अनुसरण करे तो हर भरे बनों की तरह स्वस्थ हर्षित प्रफुल्लित आनंदित हरा भरा धन धान्य से परिपूर्ण  मानव समाज होगा।
इस अवसर पर सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष आर डी गुप्ता, प्रदेश सचिव उमाकांत मिश्रा,संभाग अध्यक्ष विनय मिश्रा, कार्यकारी संभाग अध्यक्ष मनीष शर्मा, संभाग उपाध्यक्ष  राजेन्द्र यादव, सत्येन्द्र वर्मा, प्रकाश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष पंकज खंडेलवाल,जिला महासचिव अनिल श्रीवास, जिला उपाध्यक्ष प्रतीक मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार साखन दर्वे,सुधीर तिवारी, ललित गोपाल, पशुपति नाथ मिश्रा सहित पत्रकार साथी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भारतीय किसान संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रबंध समिति की बैठक संपन्न
Next post त्रिलोक श्रीवास ने किया गृहमंत्री से भेंट
error: Content is protected !!