वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप आर्य नहीं रहे

बिलासपुर. नगर के वरिष्ठ पत्रकार (कार्टूनिस्ट) प्रदीप आर्य का आज दोपहर दुखद निधन हो गया है। वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। तीन दिन पहले परिजनों ने उन्हें उपचार हेतु आरबी अस्पताल में दाखिल कराया था जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। श्री आर्य नगर के वरिष्ठ पत्रकार थे। वे लंबे समय तक देशबंधु समाचार पत्र में अपनी सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त हुए थे। उनके निधन से पत्रकार जगत में शोक लहर दौड़ गई है।

12 मार्च 1962 को जन्मे प्रदीप आर्य ने कुछ दिन पहले सिर दर्द की शिकायत की उसके बाद उन्हें सर्दी हुआ उनके डॉक्टर दामाद ने घर में ही किसी अन्य डॉक्टर से उपचार कराया। बुखार से पीडि़त आर्य को 3 दिन पूर्व आर बी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लेकिन आज दोपहर उनका देहावसान हो गया। वरिष्ठ पत्रकार श्री केशव शुक्ला ने आग्रह करते हुए कहा कि पत्रकार भाई अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे पूरी सावधानी बरतें, नौकरी तो आते जाते रहती है जिंदा रहेंगे तो नौकरी भी रहेगी। लापरवाही न बरतें। कोरोना वायरस का प्रकोप उफान पर है, अब तो डर भी लगने लगा है। जरूरत हो तो ही बाहर निकलें और शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

मेरी व्यक्तिगत क्षति
प्रदीप आर्य जी के निधन की खबर बेहद दुखद खबर है। भाई प्रदीप आर्य का जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति भी है। एक न्यूज पोर्टल में प्रकाशित हो रहे कहत कबीर के मेरे व्यंग्य लेखों का वे कार्टून बना रहे थे। पांच-छ: कार्टून वे बना भी चुके थे जिनका प्रकाशन हो चुका है। उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि। परमात्मा उन्हें सदगति दें तथा उनके परिवार को यह महान आघात सहन करने की शक्ति दें।
-केशव शुक्ला, कार्यकारी संपादक, चंदन केसरी

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!