वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ली महिला अधिकारीयो और कर्मचारियों की बैठक

बिलासपुर. बिलसागुड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  श्रीमती पारुल माथुर ने महिला अधिकारीयों  और कर्मचारियों की बैठक ली । जिसमें उन्होंने विस्तार पूर्वक महिला डेस्क की जानकारी ली।बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारीयों  और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से सुनें एवं संवेदनशीलता के साथ उसका समाधान करें साथ हीं महिलाओ से  संबंधी शिकायतों का जल्द से जल्द निराकरण के लिए निर्देशित किया गया एवं कहा गया कि महिला डेस्क के लिए दिए गए स्कूटी एवं कम्प्यूटर का इस्तेमाल महिला डेस्क के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा किया जाए औऱ  संवेदना कक्ष का उपयोग करें. एसएसपी मैडम नें  सभी अधिकारी कर्मचारियों को अभिव्यक्त ऍप का अधिक से अधिक प्रचार करने के निर्देश दिए, वही जिन थानों  में संवेदना केंद्र नहीं है वहाँ संवेदना केंद्र बनाने के लिए प्रस्ताव भेजने हेतु कहा गया। चौक चौराहो मे यातायात डयूटी में तैनात  महिला कर्मचारियों के लिए व्यवस्था करने को कहा गया जिसमें उन्हें ड्यूटी करने में कोई परेशानी न हो। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक IUCAW गरिमा द्विवेदी , महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अंजू चेलक , निरीक्षक दुर्गा किरण पटेल एवं जिले की समस्त महिला अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!