अंतर्राष्ट्रीय वृद्धा दिवस पर वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान
बिलासपुर. अन्र्तराष्ट्रीय वृद्वजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन राम मंदिर चांटापारा बिलासपुर के सभा गृह में किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, संसदीय सचिव, समाज कल्याण, महिला बाल विकास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी। उन्होने कहा कि वृृद्धजनों का उनके घर परिवार और समाज में हर दिन सम्मान होना चाहिए। मुख्य अतिथि डॉ. रश्मि आशीष सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए शासन द्वारा जो योजनाए चलायी जा रही है उनका सरलतापूर्वक क्रियान्वयन होना चाहिए जिससे योजना का शत्प्रतिशत लाभ वरिष्ठ नागरिको को मिले। कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह ने इस वृहद आयोजन के लिए समाज कल्याण विभाग की प्रशंसा की और वरिष्ठजनों के लिए हमेशा तत्पर रहने के लिए सभी से आग्रह किया ताकि इनको प्रथम व्यक्ति के रुप में शासन के योजनाओं का लाभ मिल सके। कार्यक्रम में कोविड-19 के संक्रमण से निपटने के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले वरिष्ठ नागरिक डॉ. किरण देवरस, श्रीमती वीणा अग्रवाल, श्रीमती विद्या गोवर्धन को कोरोना वारियर्स के रुप में सम्मानित किया गया। साहित्य, खेल, संगीत एवं सामाजिक क्षेत्रों उल्लेखनीय कार्य हेतु चन्द्र प्रकाश देवरस, जे.पी. शुक्ला, आर.पी. शर्मा, चन्द्रकांत अन्धारे, अशोक ठाकरे को मंच में सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिको का श्रीफल, माला, शाल, छाता, मोमेंटो से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में इंडियन मेडिकल ऐसोसियेशन बिलासपुर के अध्यक्ष अविजीत रायजादा, अभिषेक घाटगे, अखिलेश देवरस, आलोक सुलतानिया ने स्वास्थ्य परीक्षण में सहयोग प्रदान करते हुए सभी वरिष्ठ नागरिकों को कोविड-19 तथा अन्य बीमारियों से सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया गया। विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के सचिव डॉ. सोनी ने वरिष्ठ नागरिकों के वित्तीय संरक्षण, माता-पिता के भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के संबंध में वरिष्ठजनों जानकारी दी गई। उन्होने कहा कि विधि से संबंधित कोई भी परेशानी हो तो विधिक प्राधिकरण द्वारा न्यायालय में जाने के लिए निःशुल्क विधिक सेवा प्रदाय कि जावेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों ने गीत संगीत की प्रस्तुति दी। माया पंडवानी ग्रुप की गायिका दुजन बाई एवं साथियों द्वारा पंडवानी गायन का आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एच. खलखो संयुक्त संचालक समाज कल्याण बिलासपुर, श्रीमती बबीता कमलेश, अरविन्द सोनी, सरस्वती रामेश्री, वी.के. सिंह, सुनील मिश्रा, प्रशांत मोकाशे, जी.आर. चन्द्रा, राजेन्द्र अवस्थी के साथ-साथ जिला कार्यालय, जिला पुनर्वास केन्द्र, ब्रेलप्रेस, आश्रयदत्त कर्मशाला, शा0 दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय बिलासपुर एवं सभी शासकीयध्अशासकीय संस्थाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा।