सनसनीखेज खुलासा… महिला सरपंच की जादू-टोने के संदेह में हत्या, जेठ गिरफ्तार
जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में महिला सरपंच प्रभावती सिदार की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया कि जादू-टोने के संदेह में उनके जेठ ने ही उनकी हत्या कर दी। आरोपी के परिवार के सदस्यों की तबीयत लगातार खराब रहती थी, जिससे उसने प्रभावती सिदार पर जादू-टोना करने का शक किया और उनकी हत्या की योजना बना ली।
वारदात कैसे घटी?
मंगलवार को तुमला थाना क्षेत्र के डोंगादरहा गांव में सरपंच प्रभावती सिदार जब घर के पीछे स्नान कर रही थीं, तभी आरोपी ने कुल्हाड़ी से उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
गुनाह छिपाने की कोशिश
हत्या के बाद आरोपी खुद ही उन्हें अस्पताल ले गया ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। हालांकि, जांच के दौरान सच्चाई सामने आ गई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से साक्ष्य जुटाए गए। मृतका की बेटी जब बस पकड़ने के लिए बाहर गई थी, तभी यह वारदात हुई। जब वह वापस लौटी, तो उसने अपनी मां को मृत अवस्था में पाया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी हुई है।