August 17, 2022
रपटा पुल के नीचे तेज धार में युवक के बहने से मची सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस
बिलासपुर/अनीश गन्धर्व. 16 अगस्त की देर रात एक युवक रपटा पुल के नीचे गिर गया. तेज धारा में गिरे युवक के गायब होने से मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए. घटना की सूचना पाकर रपटा पुल पहुंची पुलिस द्वारा पूछ ताछ की जा रही. घटना रात करीब 10 बजे की है. पुलिस पानी में गिरे युवक के सम्बन्ध आस पास के लोगों से पूछ ताछ कर कर रही है. घटना की सूचना पाकर पचरी घाट निवासी मोनू बुनकर आयु 28 के परिजन मौके पहुंच गए . मोनू बुनकर के परिजनों ने बताया कि वह शराब पिने के लिए आया हुआ था, कुछ लोगों का कहना कि वह शराब के नशे में गिर गया है. इस मामले में पुलिस कर्मचारियों का कहना है कि पानी में बहने वाले युवक बारे में जानकारी नहीं है, पूछ ताछ की जा रही है. देर रात तक घटना स्थल पर भारी संख्या लोग डटे रहे.