दो साल से फरार स्थाई वारंटी को भेजा जेल

बड़वानी. न्यायालय अंजड से एक प्रकरण मे लगभग दो वर्ष पूर्व अनुपस्थित हुए आरोपी टीकम पिता किशोर केवट निवासी ग्राम चीचली को पुलिस थाना से गिरफ्तार न्यायायिक मजिस्ट्रेट अमूल मंडलोई की कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, कोर्ट द्वारा आरोपी को केंद्रीय जेल बड़वानी भेजा गया। अभियोजन की ओर से पैरवी अकरम खान मंसूरी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी अंजड, जिला बड़वानी द्वारा की गयी। अभियोजन मीडिया प्रभारी सुश्री कीर्ति चौहान द्वारा बताया गया कि प्रकरण वर्ष 2016 का है आरोपी टीकम द्वारा फरियादी से शराब पीने के लिए अवैध रूप से रुपयों की मांग की गई थी, रुपये नही देने पर उसने फरियादी भगीरथ के साथ लकड़ी से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी, न्यायालय में विचारण के दौरान आरोपी लगभग दो वर्ष से पूर्व सुनवाई में हाजिर नही हो रहा था तब न्यायालय द्वारा उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया हुआ था।