Kuldeep Yadav पर पर लगे गंभीर आरोप, अस्पताल की जगह गेस्ट हाउस में लगवाई Covid vaccine, Photo Viral
कानपुर. टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कोरोना के टीके का पहला डोज लगवा लिया. भारत के इस क्रिकेटर ने टीका लेते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. कुलदीप के वैक्सीनेशन की तस्वीर शेयर करने के बाद विवाद खड़ा हो गया है.
कुलदीप के वैक्सीनेशन पर विवाद
कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने फोटो शेयर कर ट्वीट किया और वैक्सीनेशन जरूर कराने की अपील की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘जब भी मौका मिले तुरंत टीका लगवाएं. सुरक्षित रहें क्योंकि covid-19 के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की आवश्यकता है’.
दरअसल कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें जिस लोकेशन पर टीका लगवाया है वो अस्पताल नहीं है. सूत्रों के आधार पर पता चला है कि उन्होंने कानपुर नगर निगम के लॉन में वैक्सीन लगवाई है.
जिसके बाद से ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग तरह तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं. बता दें कि कोविड टीकाकरण के दौरान निर्धारित प्रोटोकॉल के विपरीत वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने की जांच के आदेश दिए गए हैं.
मुश्किल में फंसे कुलदीप यादव
कुलदीप यादव को सेंटर से इतर वैक्सीन लगवाने के मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दिया है. इसमें माना गया कि वैक्सीन जागेश्वर अस्पताल में ही लगी. एक अधिकारी ने बताया कि कुलदीप को गोविंद नगर स्थित जागेश्वर अस्पताल में टीका लगाया जाना था, लेकिन उन्हें कानपुर नगर निगम में टीका लगा है.
भारत में 24 घंटे में अब तक की सबसे ज्यादा मौत
भारत में कोविड-19 (Covid-19 in India) से होने वाली मौत के आंकड़ों में रोजाना बढ़ोतरी जारी है और पिछले 24 घंटे में 4525 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जो महामारी की शुरुआत से लेकर सर्वाधिक संख्या (Record Coronavirus Death) है. इससे पहले 18 मई को जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में 24 घंटे में 4329 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 12 मई को 4205 मरीजों ने अपनी जान गंवाई थी.