April 21, 2022
सेवा एक नई पहल ने जरुरतमंदो को राशन बांटा
बिलासपुर. सेवा करने के लिए कोई दिन तिज त्यौहार या महीना साल या समय नहीं देखा जाता है अगर आपको सेवा करनी है तो आप हर समय सेवा कर सकते हैं उसके लिए कोई स्पेशल दिन सप्ताह या महीना व त्यौहार नहीं बना है बस जरूरत है मन सच्चा हो इरादा नेक तो हर दिन आप सेवा कार्य करते रह सकते हो lइस मंत्र को लेकर बिलासपुर की अग्रणी संस्था सेवा के कार्य कर रही है प्रतिदिन सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल द्वारा विश्व सिंधु संगम के जिलाध्यक्ष अमर रोहरा के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर हलवा पूरी तथा भोजन प्रसाद का वितरण व मिशन अस्पताल स्थित अनाथ आश्रम में दैनिक उपयोगी वस्तुएं यथा दाल चावल बिस्किट मिक्चर आदि भेंट करते हुए युवा समाज सेवी सोना रोहरा ने सामाजिक संदेश देते हुए कहा कि नर में ही नारायण है l दीनहीन व निराश्रित बुजुर्गो की सेवा ही राम की सेवा है lइस नेक कार्य में संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी , माधव मजूमदार , राजकुमारी आहुजा व सोनू पाहुजा , रामखिलावन तिवारी , सुनील चिमनानी , राजेश खरे तथा रेखा आहुजा का सहयोग रहाl