October 5, 2024

लम्बे समय से गायब शासकीय कर्मचारी की सेवा समाप्त

बिलासपुर. लम्बे समय से कार्यालय से नदारद आयुष विभाग के औषधालय सेवक श्री नकुल भारद्वाज की सेवा समाप्त कर दी गई है। जिला आयुष अधिकारी ने कलेक्टर से अनुमोदन लेने के बाद 3 अक्टूबर को सेवा समाप्ति के आदेश जारी किये हैं। गौरतलब है कि श्री नकुल भारद्वाज की नियुक्ति वर्ष 2022 में औषधालय सेवक के पद पर शासकीय होम्यो अस्पताल मोपका में की गई थी। वे तीन साल की परीविक्षा अवधि में चल रहे थे। बीच-बीच में गैर अनुमति के गायब रहने के बाद जून 2023 से अब तक कार्यालय से निरंतर गैरहाजिर रहे हैं। उन्हें कार्य पर उपस्थित होने के लिए व्यक्तिगत रूप से 5 चिट्ठी भेजकर एवं अखबार में सूचना प्रकाशित कर स्पष्टीकरण लेने का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होंने पत्रों का जवाब नहीं दिया। उनके विरूद्ध विभागीय जांच में भी लगाये गये आरोपों की पुष्टि की गई। लिहाजा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के प्रावधानों के अंतर्गत नकुल भारद्वाज को अनुपस्थित दिनांक से सेवा से हटा दिया गया है। उन्हें नियम के अुनसार सेवा से हटाया जाना, जो कि शासन के अधीन भावी नियोजन के लिए अनर्हता न होगी की शास्ती भी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दंतेवाड़ा में 167 करोड़ 21 लाख रुपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
Next post शासकीय योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को समय पर दिलाना करें सुनिश्चित: तोखन साहू
error: Content is protected !!