शादी की साल गिराह पर पेश की अनोखी मिसाल: समाज सेविका सपना सराफ ने जरुरतमंदों को कराया भोज
बिलासपुर। आज के भागदौड़ के जीवन में लोग अपनों को भूल जाते हैं, किंतु ऐसे भी लोग है जो अपना जीवन छोड़ दूसरों को खुशियां देने में बिता देते हंै। हम बात कर रहे हैं समाज सेवी एक ऐसी महिला का जो अपनी शादी की सालगिराह के दिन में दूसरों के लिए समर्पित कर दिया। समाज सेविका सपना सराफ ने अपनी शादी की सालगिराह के दिन जरूरतमदों को भोजन कराया, उनके साथ समय बिताकर एक अनोखी मिसाल पेश की।
छत्तीसगढ़ प्रांतिय अग्रवाल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रदेश अध्यक्ष सपना सराफ ने एक नई सोच के साथ अपनी शादी की सालगिरह श्री राम रसोई में जाकर गरिबों को भोजन कराया तथा उनका आशीर्वाद लिया श्री राम रसोई द्वारा उन्हें श्रीराम जी का मोमेन्टो देकर सम्मानित किया शादी की सालगिरह को इस तरह उनके परिवार से चंद्रकिशोर प्रसाद, कुनाल केडिया, सुष्मिता केडिया सात्विक सराफ,जिग्यासा सराफ, अर्पित सराफ ने अनुठा शादी कि सालगिरह को बनाया सपना सराफ ने कहा मुझे बहुत ही खुशी हो रही है कि मेरे परिवार ने इस तरह मेरी शादी की सालगिरह को बनाया