मासिक और साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित कर चरणबद्ध तरीके से करें पूरा काम : कमिश्नर

बिलासपुर. निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत ने सीवरेज प्रोजेक्ट के बचे हुए कार्यों को मासिक और साप्ताहिक लक्ष्य बनाकर सभी कार्यों को चरणबद्ध तरीके से करने के निर्देश सिंप्लेक्स और निगम अधिकारियों को दिए। आज सीवरेज प्रोजेक्ट को लेकर निगम कमिश्नर ने प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों,ठेका कंपनी सिंप्लेक्स और पीएमसी के साथ संयुक्त रूप से बैठक लेकर बचे हुए कार्यों को अलग-अलग टीम बनाकर मई 2023 तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया है ताकि शहरवासियों को इसका लाभ मिल सकें। अभी कुछ क्षेत्र के रहवासियों को ही इसका लाभ मिल रहा है।
रविवार को निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत ने सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत हुए कार्यों का जायजा लेकर सोमवार को वर्क प्लान के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए थे। आज बैठक में अधिकारियों ने अब तक के हुए कार्यों का ब्यौरा दिया और शेष कार्यों की भी जानकारी दी। इस पर निगम कमिश्नर ने कहा की जितने भी शेष कार्य है उनकी अलग-अलग कार्य योजना बनाएं। जोन दो के बने हुए 2700 प्रापर्टी चैंबर और 8500 हाऊस कनेक्शन को जोड़े इसके अलावा जोन एक में भी हाऊस कनेक्शन के कार्य साथ ही साथ करने के निर्देश दिए। जोन एक में गुरुनानक चौक से गांधी चौक तक कार्य पूरा होने के बावजूद 1663 हाऊस कनेक्शन नहीं होने पर तत्काल इसकी सफाई और टेस्टिंग कर कनेक्शन के निर्देश दिए। इसी तरह मंगला और कुदुदण्ड एरिया में प्रापर्टी चैंबर और हाऊस कनेक्शन के कार्य ,मंगला पंपिंग स्टेशन में बिजली के कार्यों को त्वरित गति से पूरा करने के निर्देश दिए है। बचे हुए साढ़े तीन किलोमीटर के सीवरेज लाइन का कार्य भी शुरू करने के निर्देश दिए है।इन सभी कार्यों को पूरा करने के लिए क्षेत्र के आधार पर कार्य योजना बनाकर काम करने को कहा साथ ही सभी कार्यों के लिए अलग-अलग टीम बनाकर काम को निर्धारित किए गए समय अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए है।
सिटी कोतवाली चौक के लिए अलग टीम और प्लान 
सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत सिटी कोतवाली चौक के पास चट्टान होने और 25 से 30 फुट तक गहराई होने के कारण 300 मीटर का लाइन बिछाने का कार्य चुनौतीपूर्ण है,जिसके लिए निगम कमिश्नर ने सीट पाइलिंग टेक्निक से कार्य करने को कहा साथ ही इस कार्य के लिए एक अलग टीम और कार्य योजना के साथ काम करने के निर्देश दिए।
नागरिकों को असुविधा ना हो,व्यवस्थित तरीके से करें
निगम कमिश्नर ने ठेका कंपनी को निर्देशित किया की शेष कार्यों को व्यवस्थित तरीके से करें ताकि नागरिकों को असुविधा ना हो और कार्य के दौरान सुरक्षा एवं समय अवधि का विशेष ध्यान रखें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!