October 19, 2023
महुआ वृक्ष में विराजमान सात बहनियां मंदिर, भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं आदि शक्ती मां
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. अरविंद नगर वार्ड 63 में आदिशक्ति मां सात बहिनिया देवी की मंदिर है जहां पर देवी के रूप साथ महुआ वृक्ष स्थित है इसी के रूप में यहां के निवासियों में एक भव्य स्वरूप में मंदिर का निर्माण कराया है जहां पर 1997 में 7 देवी का रूप विराजमान है विगत 28 वर्षों से मन जन सेवा कल्याण समिति बनाकर ज्योति प्रचलित किया जाता है इस वर्ष इस मंदिर में 575 दी खरीद एवं तेल का जला है तथा प्रतिदिन हमारे आचार्य द्वारा प्रातः साय कल विशेष पूजा आरती सिंगार किया जाता है समिति के अध्यक्ष पंडित हरि गोपाल चौबे एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहकर अपनी सेवा दे रहे हैं नवरात्र के दौरान यहां अपार भेद दिखाई देती है तथा आकृति महिला मंडल के द्वारा रामायण का राम तथा माता का जस गीत भजन होता रहता है.