सेवा एक नई पहल ने मनाई बुजुर्गो संग दिपावली

बिलासपुर. कोनी रमतला मार्ग पर स्थित  एक नई पहल  सुवाणी  वृद्धाश्रम में समाजिक संस्था के सदस्यों ने उपेक्षित रह रहे बुजुर्गों के साथ दीपोत्सव की खुशियां साझा की । इस अवसर पर आश्रम निवासी प्रभुजनो को नए कपडे , लूंगी  , विभिन्न मिठाईया  , फल फ्रूट ,  केक  पटाखे , पूजन सामग्री आदि भेंट करने के पश्चात् आतिशबाजी कर रोशनी की गई। इस अवसर पर सच्चा नद  भाई ने  कहा कि  यहां पहुंच कर मुझे बहुत खुशी हुई और इन  बुजुग्रो  के साथ दीपावली की खुशियां बांटते हुए मुझे बहुत अच्छा लग रहा है ऐसा लग रहा है कि मैं अपने परिवार के बीच में हूं इनकी मुस्कान वह आंखों की चमक और खुशी देखकर मुझे आनंद आ गया सच्चा आनंद और सच्ची खुशी जो हम बाहर खोजते हैं असल में वह हमारे अंदर होती है और आज मुझे इन सबके बीच में वह महसूस हो रही है ।गोवर्धन भाई ने कहा कोई भी तीज त्यौहार अपने बुजुर्गों के बिना अधूरा होता है उनके साथ मनाने से साथ में रहने से एक अलग ही आनंद की अनुभूति होती है और मैं भी यहां पर पहली बार दिवाली मना रहा हूं बड़ों के बीच में वाकई में बहुत अच्छा लग रहा है और इन छोटे  बच्चों ने इस खुशी को डबल कर दिया है विजय ने कहा यह मेरा सौभाग्य है कि मैं सेवा एक  नई पहल के ऐसे कई आयोजनों में शामिल होने का मौका मिलता है सेवा करने का भी मौका मिलता है मैं आभारी हूं रेखा दीदी का सतराम भाई का उनकी पूरी टीम का उनके साथ मे कई  ऐसे दुर्लभ क्षण और नजारे देखने को मिलते हैं जो अद्भुत होते हैं ऐसा प्यार मिलता है जो सिर्फ माता-पिता ही देते हैं आज  दिवाली उत्सव में यहां पहुंच कर इनके साथ मिलकर इनकी खुशी देखकर मुझे भी सच्चा सुख मिला है। कुछ लोग सिर्फ बोलते हैं कुछ लोग दिखाने के लिए करते हैं पर यह संस्था दिल से तन मन धन से सेवा करती है इनकी सेवा को हमारा प्रणाम इस अवसर पर संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा ने इस पावन कार्य में मुक्त हस्त सहयोग के लिए पूज्य सिंधी पंचायत राजकिशोर नगर के पूर्व अध्यक्ष सच्चा नंद मंगलानी  , ऑक्सिजन मेन राजेश खरे  , वरिष्ठ समाज सेवी गौवर्धन मोटवानी , रूपेश जेठवा  , पत्रकार फोटोग्राफर विजय दूसेजा , पूर्वी हिंदुजा , श्याम सुंदर तिवारी व मास्टर गौविंद दुसेजा  , हंसिका , जिया , कविता सिदारा  तथा संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!