October 29, 2021
सेवा एक नई पहल ने प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान
बिलासपुर. सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल ने बिलासपुर कटनी रेलमार्ग पर स्थित स्टेशन सल्का रोड के पास ग्राम नवागांव के सरस्वती शिशु मंदिर के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को मैडल पहना सम्मानित किया l सेवा एक नई पहल ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान के तहत स्कूलों की छोटी छोटी आवश्यकताओं की पूर्ति भी करती है इसी तारतम्य में आज इस स्कूल को 3 सिलिंग फेन भी भेंट किए गए lइस गरिमामय कार्यक्रम में शाला प्राचार्या रुचि जयसवाल , संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा , राजेश खरे , अंशु चांगलानी व सतराम जेठमलानी का योगदान रहाl