सेवा एक नई पहल ने ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेताओं का किया सम्मान

बिलासपुर. सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल द्वारा नगर की उदयीमान आर्टिस्ट प्रियंका मोदी  के नेतृत्व में  नारी शक्ति विषय पर आधारित एक ऑन लाइन ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता में अलग अलग आयु वर्ग की अनेक बालक बालिकाओं ने भाग लिया । जिसमे 7से 12 वर्षीयआयु वर्ग में प्रथम स्थान तिस्ता गिरीश जयपुरिया यवतमाल महाराष्ट्र , दृतीय स्थान अदिति राठी बिलासपुर , तृतीय स्थान शौर्यजीत मंडल बिलासपुर  तथा 13 से 18 वर्षीय आयु वर्ग में प्रथम स्थान मधुसूदन दास जांजगीर चांपा , दृतिय गार्गी मित्रा कोरबा, प्रशंसा तोलानी बिलासपुर ने प्राप्त किया। सफल प्रतियोगियो को पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए आनर्स 2022 के अवार्ड से सम्मानित – प्रकाश चिंटू सोनथालिया द्वारा एक सादगी भरे गरिमामय आयोजन में मैडल प्रदाय कर प्रोत्साहित किया गया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा योगेश कन्नोजे ने कहा कि स्वस्थ प्रतियोगिता बच्चो में आत्म विश्वास की भावना प्रस्फुटित करती है । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा जी ने की और संचालन राजेश खरे द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत में संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी ने पधारे हुए प्रतियोगियों और अतिथियों क्रमशः  मनोज सरवानी  , विकास घई  , अंजू लाल  , लावण्या तोलानी ,  चंदर मंगतानी  , सच्चा नंद मंगलानी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!