March 11, 2022
जरूरतमंद महिला को सेवा एक नई पहल के द्वारा स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन प्रदान की गई
बिलासपुर. रायपुर रेलमार्ग पर स्थित ग्राम महुआ निवासी दो बच्चो की माता पूनम जो कि कोरोना की विभीषिका में अपना पति खो चुकी है उसे सेवा एक नई पहल द्वारा स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन प्रदत्त की गई l सिलाई मशीन प्रदत्त करते हुए संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा ने आशा व्यक्त की कि इससे इस श्रम शील महिला को रोजगार मिलेगा और आसानी से अपने बच्चो का भरण पोषण कर उनका भविष्य संवार सकेंगी इस नेक कार्य में उपभोक्ता फोरम की अंजू श्रीवास्तव व अंजू लाल , लव जयसवाल तथा माधव मजूमदार का सहयोग रहाl