सेवा एक नई पहल द्वारा जरूरतमंद परिवार को सिलाई मशीन भेंट की गई

बिलासपुर. सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल महिला आत्मनिर्भरता व स्वरोजगार हेतु प्रयासरत है lजिसके अंतर्गत कुशल महिलाओं को सिलाई मशीन व कामकाजी महिलाओ को साइकल तथा उनकी मानसिक कार्य कुशलता में वृद्धि के लिए मनोरंजन के साधन यथा मोबाइल टीवी आदि उपलब्ध करवाना जरूरत पड़ने पर चिकित्सा जांच व परिवार नियोजन आदि आदि है lइसी तारतम्य में संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा द्वारा ग्राम खमतराई की एक मेहनत कश युवती मानसी को जिनके माता पिता रोजी मजूरी का कार्य कर जीवन यापन करते है उसे गुरमीत कौर मक्कड़ के सहयोग से सिलाई मशीन प्रदत्त की l वही शहर के आखिरी छोर ठेठा डबरी में रहने वाली युवती को पूज्य सिंधी पंचायत राजकिशोर नगर के पूर्व अध्यक्ष सच्चानंद मंगलानी व मस्तूरी के युवा समाज सेवी रवि जसवानी के प्रयासों से टीवी सेट भेंट किया गयाl संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी ने आशा व्यक्त कर कहा कि इस प्रयास से निश्चिंत ही दोनों महिलाओं की कार्यकुशलता में वृद्धि होगीl

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!