July 15, 2024
रिलायंस क्लब बिलासपुर, कैपिटल एवं पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वाधान में छायेदार पौधे लगाए गए
बिलासपुर. पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत रिलायंस क्लब बिलासपुर, कैपिटल एवं पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वाधान में शास्त्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महामंद के प्रांगण में आज दिनांक 14 जुलाई 2024 को 450 पेड़ लगा दिया।महामंद के सरपंच के द्वारा नीम पीपल बरगद इमली एंव आवला के छायेदार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया और संकल्प लिया कि उन पौधों का संरक्षण करेंगे। इस कार्यक्रम में लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के अध्यक्ष लायन डॉ. लव श्रीवास्तव, सचिव उत्तम उपाध्याय, डिस्ट्रीक्ट चेयरपर्सन दिलीप गुप्ता क्लब के संरक्षक डॉ. के. के. श्रीवास्तव व पतंजलि योग समिति के मिडिया प्रभारी बालगोविंद अग्रवाल, महामंत्री निषेश वर्मा, योग शिक्षक विवेक कुमार व हास्य योग शिक्षक प्रकाश जोशी अन्य सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।