Shah Rukh Khan से यूजर ने पूछा, ‘अपना बंगला मन्नत बेच रहे हो?’, मिला करारा जवाब


नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर आए दिनशाहरुख खान (Shah Rukh Khan)अपने फैंस से बातचीत करते हैं, आज भी शाहरुख ने ट्विटर पर #AskSRK के दौरान अपने चाहने वालों के सवालों के जवाब दिए. वहीं इस बार एक यूजर ने ऐसा सवाल कर डाला कि उसे सुपरस्टार से काफी करारा जवाब मिला है.

दरअसल शाहरुख खान के तरकीबन हर बार सोशल मीडिया चैट सेशन में उनसे बंगले मन्नत के बारे में कुछ सवाल जरूर पूछे जाते हैं. क्योंकि उनका घर मुंबई के सबसे खूबसूरत लोकेशन पर होने के साथ बेहद आकर्षक और महंगा भी है.  कहना गलत नहीं होगा कि शाहरुख खान का बंगला मन्नत मुंबई में एक लैंडमार्क माना जाता है.

मंगलवार को शाहरुख ने #AskSRK में फैंस से बात की, जिसमें एक फैन ने पूछा कि क्या वह मन्नत बेचने वाले हैं? बस फिर क्या था, शाहरुख ने बड़े ही इमोशनल अंदाज में इस सवाल का जवाब देकर पूछने वाले की बोलती बंद कर दी. शाहरुख ने लिखा, ‘भाई मन्नत बिकती नहीं, सर झुका कर मांगी जाती है. याद रखोगे तो लाइफ में कुछ पा सकोगे.’ अब शाहरुख का ये जवाब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग एक बार फिर उनकी हाजिर जवाबी और हो होशियारी के कायल हो गए हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!