ब्लैक आउटफिट में Shah Rukh Khan की बेटी Suhana Khan का कातिलाना अंदाज, फैंस बोले- आप भगवान हो


नई दिल्ली. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने अभी तक बॉलीवुड में डेब्यू तो नहीं किया है, लेकिन बावजूद इसके उनकी पॉपुलैरिटी किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है. सुहाना खान (Suhana Khan) अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जो कुछ भी पोस्ट करती हैं वो बहुत तेजी से वायरल हो जाता है. अब सुहाना ने अपनी एक ताजा तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.

लाखों लोगों ने किया पसंद
तस्वीर में सुहाना खान (Suhana Khan) दिलकश अंदाज में फैंस के दिलों पर छुरियां चलाती नजर आ रही हैं. सुहाना ने ब्लैक आउटफिट पहन रखा है और खुले बालों में वह कमाल लग रही हैं. बात करें लोगों के रिएक्शन की तो तस्वीर को कुछ ही घंटों में 3 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. अनन्या पांडे ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा- तुम दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो.

सेलेब्स का ऐसा था रिएक्शन
नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने इस तस्वीर पर फायर इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अन्य फैंस के रिएक्शन की बात करें तो एक यूजर ने लिखा, ‘ईश्वर एक महिला है और उसका नाम है सुहाना खान.’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ये तो अवास्तविक है. किसी ने सुहाना को सबसे शानदार बताया तो किसी ने लिखा है कि उन्हें सुहाना की अगली तस्वीर का इंतजार रहता है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो सुहाना खान (Suhana Khan) के बॉलीवुड डेब्यू का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. हालांकि इस बारे में पिता शाहरुख खान (Shah Rukh Khaan) की गाइडलाइन्स एकदम साफ हैं. शाहरुख कई बार इंटरव्यूज में ये बात कह चुके हैं कि पहले उनके बच्चों को अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी. इसके बाद वो जो भी चाहें वो करने के लिए आजाद हैं. उधर शाहरुख जल्द ही फिल्म पठान से वापसी करने वाले हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!