Dilip Kumar के निधन से गम में डूबे Shahid Afridi, इस ट्वीट से जीता फैंस का दिल


मुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता रहे दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का लंबी बीमारी के बाद बुधवार की सुबह मुंबई के एक अस्पताल में निधन (Death) हो गया. दिलीप कुमार 98 वर्ष के थे. हिंदी फिल्मों के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में गिने जाने वाले दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ खान था.

दिलीप कुमार के निधन से गम में डूबे अफरीदी

बॉलीवुड के महान अभिनेता और ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से मशहूर दिलीप कुमार के निधन से पूरी दुनिया हैरान है. पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) दिलीप कुमार के निधन से गम में डूब गए हैं.

अफरीदी ने जीता फैंस का दिल

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन की खबर सुनकर शोक प्रकट किया है. शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अफरीदी ने अपने इस ट्वीट से फैंस का दिल जीत लिया.

अफरीदी ने किया ये इमोशनल ट्वीट

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वास्तव में हम अल्लाह के बंदे हैं और हमें अल्लाह के पास ही लौटना है. KPK (खैबर पख्तूनख्वा) से लेकर मुंबई और दुनिया भर में यूसुफ खान साहब के प्रशंसकों के लिए ये एक बहुत बड़ी क्षति है. वह हमारे दिलों में रहते हैं. सायरा बानो साहिबा के प्रति गहरी संवेदना.’

पाकिस्तान के भी दुलारे हैं दिलीप कुमार

आपको बता दें कि दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का असली नाम यूसुफ खान था और उनका जन्म भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के समय पेशावर में हुआ था. यही कारण है कि वो भारत के ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के भी उतने ही दुलारे थे. यही कारण है कि उनके निधन पर अफरीदी का इमोशनल ट्वीट वायरल हो रहा है.

लंबी बीमारी के कारण निधन

बता दें कि हिंदी फिल्म जगत में ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से मशहूर हुए दिलीप कुमार पिछले मंगलवार से हिंदुजा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे. उनका इलाज कर रहे डॉ. जलील पारकर ने बताया, ‘लंबी बीमारी के कारण सुबह साढ़े सात बजे उनका निधन हो गया.’

दिलीप कुमार की फिल्में

हिंदी फिल्मों के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में गिने जाने वाले दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ खान था. उन्होंने 1944 में ‘ज्वार भाटा’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी और अपने पांच दशक लंबे करियर में ‘मुगल-ए-आजम’, ‘देवदास’, ‘नया दौर’ तथा ‘राम और श्याम’ जैसी अनेक हिट फिल्में दीं. वह आखिरी बार 1998 में आई फिल्म ‘किला’ में नजर आए थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!