Shahrukh Khan को देखकर David Warner बने DON, हिंसा के लिए मांगी माफी


नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) इस वक्त ग्रोइन की चोट से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल वो मैदान से दूर हैं, उम्मीद है कि वो बॉक्सिंग डे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं.

इन सब के बीच डेविड वॉर्नर (David Warner) अपने फैंस को एंटरटेन करने से गुरेज नहीं करते पिछले कुछ दिनों से वो मोबाइव ऐप के जरिए बॉलीवुड फिल्मों के सुपरस्टार्स के अवतार में नजर आ रहे हैं. अब उन्होंने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के वीडियो का इस्तेमाल किया है.

वॉर्नर ने शाहरुख की मूवी डॉन-2 (DON-2) की क्लिप को यूज करते हुए अपना बेहद शानदार वीडियो तैयार किया. इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘हिंसा के लिए माफी मांगता हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि आपको ऐसा कुछ देखने को मिलेगा.’ डेविड वॉर्नर की इस अदा को क्रिकेट फैंस काफी पसंद कर हैं और वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के ये बल्लेबाज बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट अमिर खान (Aamir Khan) के रोल में नजर आए थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!