April 28, 2021
शैलेश पांडे ने बिलासपुर में प्रस्तावित 100 बिस्तरों वाले अस्पताल के लिए मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को दिया धन्यवाद
बिलासपुर. आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक दल की बैठक रखी गई। जिसमें प्रदेश के सभी मंत्रीगण और सभी विधायक भी शामिल थे। सभी मंत्रीगणों ने कारोना के कार्यकाल में अपने विभागों की जानकारी दी। बैठक में सभी विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र की जानकारी रखी और जरूरतों को भी बताया. 18 वर्ष के युवाओं के टीकाकरण में सभी विधायकों ने अपनी निधि के लिए शासन को देने के लिए एकमत से सहमति प्रदान की। उक्ताशय की जानकारी देते हुए शहर विधायक शैलेश पांडे ने बताया कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस बाबा की पहल पर और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में बिलासपुर में 100 बिस्तर का नया हॉस्पिटल नया बनाया जा रहा है।
शैलेश पांडे ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कोविड-19 के संक्रमण की महामारी से पूरा प्रदेश एक साथ मिलकर काम कर रहा है। श्री पांडे ने बिलासपुर में 100 बिस्तरों वाले नए अस्पताल की पहल के लिए के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है।