May 11, 2023
12 वीं में शैली गुप्ता ने 82.8 अंक अर्जित की
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा 12 वीं में शैली गुप्ता ने 82.8 अंक अर्जित कर नगर का गौर बढlया है बचपन से ही मेधावी छात्रl रही है, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में 10 वी तक पढाई की, 12 वीं की पढ़ाई पंचवटी हायर सेकेंडरी स्कूल से कि है, कु. शैली गुप्ता अखिल भारतीय कसौधन वैश्य समाज महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एव बिलासपुर जिलाअध्यक्ष रमेश गुप्ता की सुपुत्री है कु. शैली गुप्ता ने कहा की कड़ी मेहनत और लगन से लक्ष्य निर्धारित कर परीक्षा की तैयारी की है जिसका परिणाम है…