हनीमून मनाने रोमांटिक वेकेशन स्पॉट थाईलैंड पहुंचे शमा सिकंदर और जेम्स मिलिरॉन

अनिल बेदाग़/खूबसूरत एंजेलिक शादी के साथ, शमा सिकंदर और जेम्स मिलिरोन साल के सबसे चर्चित कपल रहे हैं। और उन्होंने अपना  रोमांटिक वेकेशन स्पॉट थाईलैंड में मनाने का फैसला किया है। अदाकारा अभिनेत्री शमा ने अपने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत लोकेशन की चमचमाती रेत के बीच कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की है। तसवीर में दोनों बेहद खूबसूरत नजर आ रहे है। आपको बता दें शाम अपने हनीमून को लेकर कई दिनों से चर्चा में थे और आखिरकार उन्होंने थाईलैंड में मनाने के लिए उड़ान भरेंगे। साथ ही उन्होंने अपनी तस्वीरों में “आखिरकार … मैं कहाँ हूँ” केप्शन देकर फैंस को सरप्राइज दिया है। शमा ने अपने वेकेशन के बारे में बात करते  हुए कहा कि “थाईलैंड बस कमाल है और हमने वहां बहुत मज़ा किया। जगह की ऊर्जा दुनिया से बाहर है और इसमें कपल्स के लिए कुछ बेहतरीन स्थान हैं। समुद्र तट और भोजन और बीच में सब कुछ है एक सपने की तरह और यहां जेम्स के साथ समय बिताना अब तक का सबसे अच्छा अहसास था।”

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!