November 1, 2022
शांता फाउंडेशन ने बेसहारो को बांटे कंबल
बिलासपुर. शांता फाउंडेशन बिलासपुर के द्वारा पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर के पास ठंढ और शीतलहर को देखते हुए गरीब असहायों के बीच कंबल वितरण किया गया । इसी कड़ी में शांता फाउंडेशन के संस्थापक समाजसेवी नीरज गेमनानी ने रात के अंधेरे में बिलासपुर के शहरी क्षेत्रों में जगह-जगह घूम -घूमकर गरीब असहायों के बीच कंबल का वितरण किया।शांता फाउंडेशन के उपाध्यक्ष दानेश्वर राजपूत ने बताया कि लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुये निःशुल्क कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमे गरीब, लाचार करीब एक सौ लोगों को कम्बल दिया गया।उन्होंने कहा कि हमेशा से शांता फाउंडेशन की टीम लोगों की मदद करने की तत्परता से काम करती रही है। इस दौरान शोभा खांडे,आरती मिश्रा उपस्थित रही।