शांता फाउंडेशन ने जरूरतमंदो को बांटा कंबल

बिलासपुर. शांता फाउंडेशन बिलासपुर द्वारा बिलासपुर से 75 किलोमीटर दूर स्थित जिला कोरबा के ग्राम पंचायत जेमरा एवं जेमरा के आस पास के जरूरतमंदों को “कम्बल वितरण” का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि द विज़डम ट्री फाउंडेशन के फाउंडर  डॉ पलक जयसवाल  विशिष्ट अतिथि पाली थाना प्रभारी  राजीव श्रीवास्तव ,अध्यक्षता ग्राम पंचायत जेमरा के सरपंच  भंवर सिंह उईके कार्यक्रम में उपस्थित रहें। कार्यक्रम को सफल बनाने में  संजय भावनानी  का आभार। कार्यक्रम में पाली थाना प्रभारी  राजीव श्रीवास्तव , अपने परिवार एवं पुलिस थाना स्टॉफ के साथ गांव के बच्चों के बीच स्टेशनरी सामान,मिठाई, स्वेटर का वितरण भी किया गया। सभी अपने क़ीमती समय निकालकर  उक्त कार्यक्रम में उपस्थित हुए जिसके लिए शांता फाउंडेशन परिवार हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करती है। उक्त कार्यक्रम में शांता फाउंडेशन के संस्थापक समाजसेवी नीरज गेमनानी,सुश्री नेहा तिवारी,जयप्रकाश तिवारी एवं सुश्री रुपाली पाण्डेय उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!