November 9, 2022
शांता फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को पौष्टिक भोजन बांटे
बिलासपुर. प्रकाश पर्व सिखों का महत्वपूर्ण त्यौहार है,जिसकी धूम देशभर में दिखाई देती है। हर साल गुरु नानक देव जी की जन्मोत्सव को प्रकाश पर्व के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। शांता फाउंडेशन के संस्थापक समाज सेवी नीरज गेमनानी ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने हमेशा जात-पात का विरोध किया है। उन्होंने अपने समय में लंगर की शुरुआत की. जिसका मकसद था छोटा-बड़ा, अमीर-गरीब सब एक साथ बैठकर भोजन प्राप्त कर सकें। किसी के मन में किसी भी व्यक्ति के लिए भेदभाव ना हो। इसी क्रम में आज गुरुनानक देव जी के 553 वें प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में शांता फाउंडेशन के द्वारा उनकी ही बनाए रास्ते मे चलते हुए हमने न्यायधानी बिलासपुर के विभिन्न जगहों में जाकर 101 जरूरतमंद लोगों को पौष्टिक भोजन नैना मलघानी जी के सहयोग से उपलब्ध कराए हैं। इस दौरान नीरज गेमनानी,नैना मलघानी,नेहा तिवारी,रुपाली पाण्डेय,मयंक डिसूजा,अमन बहरानी,अविनाश मोटवानी,हीरानंद छुगानी,जय प्रकाश तिवारी,दानेश्वर राजपूत उपस्थित रहे।